ट्रेंडिंग
Explained: छोटा घर खरीदकर भी पूरा कर सकते हैं बड़े घर का सपना, समझिए प्रॉपर्टी लैडरिंग का पूरा हिसाब... Business Idea: छोटी सी मशीन से शुरू करें बड़ा बिजनेस, कम लागत में होगा जबरदस्त मुनाफा - earn money f... बस और प्लेन से नेपाल जाने वालों के लिए अलग-अलग नियम, आप कितना कैश लेकर जा सकते हैं नेपाल - indian to... AYUSH Health Insurance: आयुर्वेद, योग और होम्योपैथी से इलाज कराने पर मिलेगा बीमा कवर? जानिए क्या हैं... Old Tax System: क्या होम लोन वालों के लिए पुराना टैक्स सिस्टम अब भी फायदेमंद है? जानिये कैलकुलेशन - ... Gold Rate Today: सोने की कीमतों में क्यों आई इतनी बड़ी गिरावट, आपको क्या करना चाहिए? - gold rate tod... Gold Trends: सोने की ऊंची कीमतों के बीच महिलाएं क्यों कर रही हैं पुराने गहनों का एक्सचेंज? जानिये का... Mutual Funds Buying-Selling: Nifty के 39 स्टॉक्स में म्यूचुअल फंड्स ने घटाई हिस्सेदारी, आपके पोर्टफो... पर्सनल लोन: कम ब्याज दरों पर पर्सनल लोन कैसे हासिल करें Bank Holiday: आज बुद्ध पूर्णिमा के दिन यहां खुले रहेंगे बैंक, इन राज्यों में बंद रहेंगी ब्रांच, चेक ...

सस्ता और टिकाऊ! आखिर क्या है डेमी-फाइन ज्वेलरी, जो बदल रही गहनों की दुनिया? – demi fine jewellery trend affordable sustainable fashion gold alternative

4

Demi-fine Jewellery: भारत में गहनों का मतलब बस जेवर नहीं होता। ये रिश्तों और जज्बात की तरह होते हैं। शादी की चूड़ी मां देती है, कंगन दादी की अलमारी से निकलते हैं। हर गहने में किसी न किसी की याद जुड़ी होती है। लेकिन, अब भारत में 24 कैरेट सोना ₹1 लाख प्रति 10 ग्राम के आसपास घूम रहा है। अगर शनिवार, 10 मई 2025 की बात करें, तो 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का भाव 98,500 रुपये था। इसका मतलब है कि अब गोल्ड में निवेश करना, नए-नए जेवर खरीदना और उन्हें बदल-बदलकर पहनना हर किसी के बस की बात नहीं रह गई है।ऐसे में महिलाओं के बीच एक एक नई सोच चुपचाप अपनी जगह बना रही है, ‘गहना सिर्फ इन्वेस्टमेंट क्यों हो? फैशन क्यों नहीं?’ यहीं से आती है डेमी-फाइन ज्वेलरी, न पूरी तरह सोना, न सिर्फ नकली। थोड़ा स्टाइल, थोड़ा गोल्ड, और बहुत सारा अपनापन।अब स्टाइल से समझौते की जरूरत नहींसंबंधित खबरेंPALMONAS की को-फाउंडर पल्लवी मोहादिकर जब अपना ब्रांड शुरू कर रही थीं, तो उनके दिमाग में एक बहुत सिंपल सवाल था, “अगर कोई वर्किंग विमन रोज ऑफिस जा रही है, शादी नहीं कर रही, या इनवेस्टमेंट की नहीं सोच रही, तो क्या वो गहना नहीं पहन सकती?”उनका अपने सवालों पर जवाब था, ‘बिल्कुल पहन सकती है, लेकिन उसे चाहिए ऐसा गहना जो जेब पर भारी न पड़े, फिर भी दिल को छू जाए।’ आज पल्लवी की कंपनी हर महीने लाखों पीस बेच रही है। और वो अकेली नहीं हैं। देश के छोटे शहरों जैसे नागपुर, उज्जैन, रांची से भी ऑर्डर आ रहे हैं। ये सिर्फ ट्रेंड नहीं है, एक सोच भी है जो बदल रही है।डेमी-फाइन ज्वेलरी आखिर है क्या?सोचिए, ऐसा हार जो दिखे बिल्कुल गोल्ड जैसा, लेकिन उसकी कीमत महंगे मोबाइल के कवर से बस थोड़ी ज्यादा हो। या ऐसी अंगूठी, जिसमें थोड़ा गोल्ड हो, मगर डिजाइन ऐसा हो कि फ्रेंड्स भी पूछें, “इतनी क्यूट रिंग कहां से ली?” डेमी-फाइन ज्वेलरी बिल्कुल यही करती है। ये न सस्ता दिखता है और न ही जेब खाली करने जितना महंगा होता है। जैसा कि आजकल सोना हो गया।डेमी-फाइन ज्वेलरी का ट्रेंड क्यों बढ़ रहा?कई बार लोग कहते हैं, सोना ही असली गहना है। खासकर, पुरानी पीढ़ी की बात करें तो। लेकिन, नई जेनरेशन डिजाइन देखती है, स्टाइल देखती है। उसका फलसफा है कि हर चीज इन्वेस्टमेंट नहीं होती। कुछ चीजें खुद के लिए भी होती हैं।” इसे नए जमाने के भारत की कहानी भी कह सकते हैं, जहां परंपरा और स्टाइल साथ चल रहे हैं।डेमी-फाइन ज्वेलरी का आसान नहीं है रास्ताअगर चुनौतियों की बात करें, तो डेमी-फाइन ज्वेलरी को लेकर सबसे बड़ी दिक्कत है, भरोसा। अभी तक जनता इस पर पूरी तरह भरोसा नहीं कर पाई है। ग्राहक अक्सर पूछते हैं, ‘ये असली है या नहीं? टिकेगा या नहीं?’ लेकिन ब्रांड्स भी इस चुनौती का मुकाबला करने के लिए तैयार हैं। इंस्टाग्राम पर खूबसूरत वीडियो, रियल स्टोर्स, और माउथ पब्लिसिटी के जरिए वे यकीन दिला रहे हैं कि डेमी-फाइन सिर्फ ट्रेंड नहीं, नया स्टैंडर्ड बन सकता है।तो क्या सोने की चमक फीकी पड़ रही है?बिलकुल नहीं। सोना तो हमेशा राजा रहेगा। डेमी-फाइन ज्वेलरी को आप नन्हें राजकुमार या राजकुमारी की तरह समझ जाते हैं। यह थोड़ी कम कीमती है, लेकिन उतनी ही खास। Deloitte की रिपोर्ट बताती है कि भारतीय ज्वेलरी बाजार 2030 तक 155 बिलियन डॉलर तक पहुंच सकता है। उसमें डेमी-फाइन का हिस्सा लगातार बढ़ता जा रहा है।अब आने वाले सालों में क्या होगा?AI के जरिए पर्सनलाइज डिजाइन, लैब-ग्रो डायमंड्स की तरफ रुझान, और सस्टेनेबिलिटी पर ध्यान… ये सब डेमी-फाइन को और आगे ले जाएगा। अब लोग समझने लगे हैं कि रोज पहनने वाला गहना भी स्टाइलिश, टिकाऊ और अफोर्डेबल हो सकता है। और शायद किसी दिन कोई मां अपनी बेटी को डेमी-फाइन ज्वेलरी का मंगलसूत्र देते हुए कहे, “इसे मैंने तब लिया था, जब मैंने पहली बार खुद के लिए कुछ खरीदा था। अब ये तुम्हारी अमानत है।”यह भी पढ़ें : माता-पिता के डिफॉल्टर होने पर एजुकेशन लोन मिलेगा या नहीं? क्या कहते हैं नियम

Leave A Reply

Your email address will not be published.