ट्रेंडिंग
PM Modi Speaks Elon Musk: पीएम मोदी ने एलॉन मस्क से फोन पर की बात, टेक्नोलॉजी और इनोवेशन समेत इन मुद... Gold Price: अक्षय तृतीया पर 1 लाख होगा सोना! जानिये एक्सपर्ट्स ने क्यों कही कहा ऐसा - gold price 10 ... कोलेस्ट्रॉल बढ़ने पर शरीर में दिखाई देते हैं ये पांच लक्षण, इग्नोर करने पर बढ़ सकता है हार्ट अटैक का... गुड फ्राइडे पर आज शेयर बाजार रहा बंद, तीन दिन के कारोबार में 3396 अंक चढ़ा सेंसेक्स सनकी बेटे ने मां की कर दी हत्या, बेटे ने मांगे थे 200 रुपए Multibagger Stock: पांच साल में ₹1 लाख बना ₹24 लाख, प्रमोटर्स लगातार बढ़ा रहे होल्डिंग, आपके पास है ... 60 साल के बीजेपी नेता दिलीप घोष लेंगे सात फेरे, पार्टी में ही मिल गई लाइफ पार्टनर, जानें दुल्हनिया क... Harpreet Singh: मोस्ट वांटेड हरप्रीत सिंह अमेरिका में गिरफ्तार, पंजाब में 14 धमाकों का आरोपी है आतंक... पर्सनल लोन डॉक्यूमेंट्स: क्विक पर्सनल लोन अप्रूवल के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स Mango in Diabetes: क्या डायबिटीज के मरीज खा सकते हैं आम? अपना कंफ्यूजन यहां करें दूर - mango in diab...

TCS का सैलरी बढ़ाने को लेकर क्या है प्लान, कंपनी के चीफ HR ऑफिसर ने दिया जवाब – tcs will review wage hikes this year based on business environment said chief hr officer milind lakkad

9

टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) कर्मचारियों की सैलरी में बढ़ोतरी का फैसला साल के दौरान करेगी और यह कारोबारी माहौल पर निर्भर होगा। जनवरी-मार्च 2025 तिमाही के वित्तीय नतीजे घोषित होने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कंपनी के चीफ एचआर ऑफिसर मिलिंद लक्कड़ ने यह बात कही। उन्होंने बताया, “अनिश्चित माहौल के कारण हम वेतन वृद्धि पर साल के दौरान फैसला करेंगे। यह कभी भी हो सकता है, यह कारोबार पर निर्भर करेगा।” लक्कड़ ने सैलरी में संभावित बढ़ोतरी के आंकड़े पर कमेंट करने से इनकार कर दिया और कहा कि यह कारोबारी माहौल पर निर्भर करेगा।लक्कड़ ने यह भी कहा कि वित्त वर्ष 2026 में फ्रेशर्स की भर्ती या तो वित्त वर्ष 2025 की तरह ही रह सकती है या फिर उससे अधिक हो सकती है। वित्त वर्ष 2025 में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज में ट्रेनीज की नियुक्ति का आंकड़ा योजना के अनुसार 42,000 रहा।जारी है कैंपस प्लेसमेंटसंबंधित खबरेंलक्कड़ ने कहा कि कंपनी की कैंपस से हायरिंग जारी है। पिछले साल की तुलना में इस साल यह संख्या थोड़ी अधिक हो सकती है। मार्च तिमाही के दौरान एट्रिशन रेट यानि कि कंपनी को छोड़कर जाने की दर मामूली रूप से बढ़कर 13.3 प्रतिशत हो गई। दिसंबर तिमाही में यह 13 प्रतिशत थी।मार्च तिमाही में जोड़े 625 कर्मचारीTCS के कर्मचारियों की संख्या में जनवरी-मार्च 2025 तिमाही में 625 कर्मचारियों की बढ़ोतरी हुई। दिसंबर तिमाही में कंपनी के कर्मचारियों की संख्या में 5,370 की गिरावट देखी गई थी। कंपनी ने 10 अप्रैल को कहा कि ताजा बढ़ोतरी के साथ TCS में अब 6,07,979 एंप्लॉयीज हैं। पूरे वित्त वर्ष 2025 के दौरान TCS के कर्मचारियों की संख्या में 6,433 की वृद्धि हुई। मार्च 2024 के आखिर तक कंपनी में 6,01,546 कर्मचारी थे।कंपनी के कर्मचारियों की संख्या में 19 साल बाद पहली बार गिरावट वित्त वर्ष 2024 में आई थी। वित्त वर्ष 2023 में TCS ने अपने साथ 22,600 कर्मचारी जोड़े। वहीं वित्त वर्ष 2022 में कंपनी ने 1.03 लाख कर्मचारियों को जोड़ा था।

Leave A Reply

Your email address will not be published.