ट्रेंडिंग
Indian student Death: कनाडा के हैमिल्टन में दिल दहला देने वाली वारदात, भारतीय छात्रा की गोली मारकर ह... Afghanistan Earthquake: अफगानिस्तान में कांपी धरती, 5.8 तीव्रता का भूकंप, जम्मू-कश्मीर में भी लगे झट... टीवीस के स्टूड़ेट्स का 15 इंटरनेशनल यूनिवर्सिटीज में सिलेक्शन पेट्रोल डीजल के दाम में आज कोई बदलाव नहीं UK Board 10th Result 2025 OUT: उत्तराखंड बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी, 90.88% छात्र हुए पास - uttarakh... बेंगलुरु के गैंगस्टर रहे मुथप्पा राय के बेटे पर हमला, घर के पास ही गोलीबारी में घायल - son of late g... ₹2000 से ज्यादा के यूपीआई ट्रांजैक्शन पर कोई टैक्स नहीं दुकानदारों को 0.15 प्रतिशत मिलेगा इंसेंटिव Market This week: वीकली आधार पर बाजार में बीते हफ्ते दिखी फरवरी 2021 के बाद की सबसे बड़ी तेजी, रुपया... रायपुर -बिलासपुर में पारा 41 डिग्री पर शाम होते ही छाए बादल अभी तक नहीं शुरू हुआ Tesla की सस्ती कारों का प्रोडक्शन, अब आगे ये है उम्मीद - tesla to delay us laun...

PPF अकाउंट मैच्योर होने के बाद क्या करें? निवेश आगे बढ़ाएं या निकाल लें या खाते में छोड़ दे पैसा, क्या बेस्ट है ऑप्शन – ppf account mature in 15 years what to do with ppf amount extend withdraw money or keep in account

3

PPF: अगर आपका Public Provident Fund यानी PPF अकाउंट को 15 साल पूरे कर चुका है, तो अब आपके पास कुछ अहम फैसले लेने का मौका है। ये अकाउंट लंबे पीरियड के लिए होता है और अच्छा ब्याज भी देता है। साथ ही PPF का पूरा पैसा टैक्स फ्री होता है। चलिए अब समझते हैं कि मैच्योरिटी के बाद क्या-क्या कर सकते हैं।1. पूरा पैसा निकालनासबसे पहला और सीधा तरीका है – पूरा पैसा निकाल लो। जो भी आपने अब तक निवेश किया है और उस पर जो ब्याज मिला है, वो सारा पैसा एक साथ ले सकते हैं। इसके लिए आपको बैंक या पोस्ट ऑफिस में जाकर फॉर्म C, अपनी पासबुक और KYC डॉक्युमेंट देना होगा। यह पूरा पैसा टैक्स फ्री होता है।संबंधित खबरें2. बिना निवेश के बढ़ाना (Extend without deposit)अगर आपको अभी पैसे की जरूरत नहीं है और आप निवेश भी नहीं करना चाहते, तो अकाउंट को 5 साल के लिए बढ़ा सकते हैं। इस दौरान नया पैसा नहीं डाल पाएंगे, लेकिन जो भी पैसा पहले से जमा है, उस पर ब्याज मिलता रहेगा। आप हर साल एक बार थोड़ा-थोड़ा पैसा निकाल सकते हैं।3. निवेश करते हुए बढ़ाना (Extend with deposit)अगर आप चाहते हैं कि आगे भी थोड़ा-थोड़ा निवेश करते रहें, तो PPF अकाउंट को 5 साल के लिए फिर से शुरू कर सकते हैं। इसके लिए आपको मैच्योरिटी के एक साल के अंदर फॉर्म H भरना पड़ेगा। आप हर साल कम से कम 500 रुपये और ज्यादा से ज्यादा 1.5 लाख रुपये तक डाल सकते हैं। इस पर मिलने वाला ब्याज भी टैक्स फ्री रहेगा। अगर समय रहते कोई फैसला नहीं लिया, तो अकाउंट अपने आप 5 साल के लिए बढ़ जाएगा, लेकिन आप उसमें नया पैसा नहीं डाल सकेंगे।मैच्योरिटी के बाद भी ब्याज टैक्स फ्री ही रहेगा।तो जब PPF अकाउंट मैच्योर हो जाए, तो अपने खर्च और सेविंग की जरूरतों को देखकर सही फैसला लें। ये पैसा आपके फ्यूचर के लिए बहुत काम आने वाला है। PPF पर 7.1 फीसदी सालाना इंटरेस्ट मिल रहा है।मोबाइल रिचार्ज होंगे महंगे! दिसंबर तक प्रीपेड और पोस्टपेड प्लान के रेट्स में होगी 10-20% की बढ़ोतरी

Leave A Reply

Your email address will not be published.