ट्रेंडिंग
Azam Khan Bail: आजम खान रामपुर क्वालिटी बार कब्जा मामले में बरी, अब जल्द ही जेल से बाहर आएंगे सपा ने... अब क्रेडिट कार्ड से नहीं भर पाएंगे रेंट, RBI ने दिया झटका; जानिए क्यों बंद हुई सुविधा - phonepe payt... Share Market Today: लगातार तीसरे दिन चढ़ा शेयर बाजार, सेंसेक्स 320 अंक उछला, निवेशकों ने ₹1 लाख करोड... क्या आपका पड़ोसी वोटर लिस्ट से कटवा सकता है आपका नाम या सॉफ्टवेयर से किया जा सकता है डिलीट ? राहुल ग... Fed Rate Cut: जानिए अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व के इंटरेस्ट रेट घटाने का आप पर पड़ेगा क्या अस... Trading plan : निफ्टी-बैंक निफ्टी और मेटल में पोजिशन कैरी करें, निफ्टी के लिए नया ट्रेलिंग स्टॉप लॉस... World Athletics Championships: फाइनल में आज भिड़ेंगे नीरज चोपड़ा और अरशद नदीम, जानें कब और कहां देखे... No-cost EMI: क्या नो-कॉस्ट EMI से महंगी पड़ जाती है खरीदारी? समझिए पूरा कैलकुलेशन - no cost emi expl... Stocks to Buy: 52% तक का तगड़ा रिटर्न दे सकते हैं ये 12 शेयर, CLSA की हाई-कन्विक्शन लिस्ट में हैं शा... Income Tax: टैक्स ऑडिट रिपोर्ट फाइल करने की अंतिम तारीख 30 सितंबर, जानिए इसके दायरे में कौन-कौन से ट...

BMW Crash Case: एक्सीडेंट के बाद क्या बोली थी गगनप्रीत…दिल्ली पुलिस के पूछताछ में आरोपी के पति ने किया ये खुलासा

2

Delhi BMW Crash Case : बीते रविवार को राजदधानी दिल्ली में हुए एक सड़क हादसे ने एक परिवार को गम के अंधेरे में धकेल दिया है। दिल्ली के धौला कुआं के बाद एक BMW  कार ने भारत सरकार के वित्त विभाग के डिप्टी सेक्रेटरी नवजोत सिंह और उनकी पत्नी को टक्कर मार दी। ये टक्कर इतनी जोरदार थी कि नवजोत सिंह की मौत हो गई और उनकी पत्नी घायल है।  इस हादसे की आरोपी गुरुग्राम की रहने वाली गगनप्रीत को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वहीं मंगलवार को दिल्ली पुलिस ने आरोपी गगनप्रीत के पति से पूछताछ की। आरोपी के पति ने कही ये बात वहीं मंगलवार को धौला कुआं बीएमडब्ल्यू हादसा मामले में दिल्ली पुलिस ने आरोपी गगनप्रीत कौर के पति परीक्षित कक्कड़ से पूछताछ की। वह खुद पुलिस चौकी पहुंचकर जांच में शामिल हुए। परीक्षित ने पुलिस को बताया कि उन्हें समझ नहीं आया कि यह हादसा कैसे हुआ। उनके अनुसार, गगनप्रीत ने उन्हें बताया था कि वह घायल महिला को अस्पताल ले जा रही है। इसके बाद परीक्षित ने अपने ससुर से कहा कि उन्हें इलाज की जरूरत है और वह टैक्सी लेकर अस्पताल के लिए निकल पड़े। दिल्ली पुलिस ने कहा कि अब बयान और अन्य सबूतों की जांच कर पूरी घटना क्रम की पुष्टि की जाएगी।पुलिस ने आरोपी गगनप्रीत को किया गिरफ्तारपुलिस के मुताबिक, सोमवार को अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद गगनप्रीत को गैर-इरादतन हत्या सहित अन्य धाराओं में गिरफ्तार कर लिया गया। हादसे के बाद उनकी कार्रवाई पर सवाल उठे हैं, क्योंकि एफआईआर में दर्ज है कि उन्होंने घायल नवजोत सिंह और उनकी पत्नी संदीप कौर को पास के किसी अस्पताल ले जाने के बजाय लगभग 19 किलोमीटर दूर एक निजी अस्पताल पहुंचाया।परिवार उठा रहा है ये सवालपीड़ित परिवार का कहना है कि नवजोत सिंह और उनकी पत्नी गंभीर हालत में थे, फिर भी गगनप्रीत और उनके पति का इलाज पहले किया गया। गगनप्रीत पर अब भारतीय न्याय संहिता के तहत गैर-इरादतन हत्या का मामला दर्ज है। उन पर धारा 281 (लापरवाही से गाड़ी चलाना), 125B (दूसरों की जान को खतरे में डालना), 105 (गैर-इरादतन हत्या) और 238 (सबूत छिपाना या गलत जानकारी देना) के तहत कार्रवाई की गई है।हादसे के वक्त गाड़ी में मौजूद थे इतने लोगएफआईआर के मुताबिक, हरि नगर के रहने वाले नवजोत सिंह रविवार दोपहर करीब डेढ़ बजे रिंग रोड पर हादसे का शिकार हुए, जब एक बीएमडब्ल्यू ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में उनकी मौत हो गई, जबकि उनकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हैं और उनका इलाज जारी है। बीएमडब्ल्यू चला रही गगनप्रीत गुरुग्राम की रहने वाली हैं। उस समय कार में उनके पति परीक्षित मक्कड़, दोनों बच्चे और एक नौकरानी भी मौजूद थे। हादसे में उनके पति को हल्की चोटें आईं।