Starlink के इंटरनेट प्लान की कीमत क्या होगी? एलॉन मस्क ने भारत में हाई स्पीड इंटरनेट के लिए Airtel-Jio के साथ किया समझौता – starlink internet launch in india check satellite internet plan price speed and more elon musk deal with airtel jio
Starlink internet Launch In India: जियो प्लेटफॉर्म्स लिमिटेड और भारती एयरटेल ने भारत में अपने ग्राहकों को स्टारलिंक की हाई-स्पीड सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस देने के लिए अमेरिकी उद्योगपति एलॉन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स के साथ समझौत किया है। भारत में किफायती सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस उपलब्ध कराने के लिए स्पेसएक्स के साथ साझेदारी पर एयरटेल के चेयरमैन सुनील भारती मित्तल ने दावा किया कि इससे ग्राहकों के लिए ग्लोबल कनेक्टिविटी का एक नया युग शुरू हो रहा है।सैटेलाइट के माध्यम से इंटरनेट देने को लेकर कई सालों से चर्चा में रही है। लेकिन भारतीय मार्केट में इस टेक्नोलॉजी को अपनाने में देरी हुई है, क्योंकि कथित तौर पर इसकी लागत अधिक है। रिलायंस जियो के ग्रुप सीईओ मैथ्यू ओमन ने कहा, “स्टारलिंक को भारत में लाने के लिए स्पेसएक्स के साथ हमारा सहयोग हमारी प्रतिबद्धता को मजबूत करता है। यह सभी के लिए समान ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी की दिशा में एक परिवर्तनकारी कदम है।”ओमन ने पीटीआई से कहा, “स्टारलिंक को जियो के ब्रॉडबैंड इकोसिस्टम में शामिल करके हम अपनी पहुंच का विस्तार कर रहे हैं और इस AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) युग में हाई-स्पीड वाली ब्रॉडबैंड सेवाओं की विश्वसनीयता और पहुंच को बढ़ा रहे हैं। इससे देश भर में समुदायों और व्यवसायों को सशक्त बनाया जा रहा है।”संबंधित खबरेंयह समझौता JIO और स्पेसएक्स को यह खोजने में सक्षम बनाता है कि स्टारलिंक जियो की पेशकशों को कैसे आगे बढ़ा सकती है। जियो उपभोक्ताओं और व्यवसायों के लिए स्पेसएक्स की सीधी पेशकशों को कैसे पूरक बना सकती है। बयान में कहा गया है कि जियो अपने खुदरा आउटलेट्स के साथ-साथ अपने ऑनलाइन स्टोरफ्रंट के जरिए भी स्टारलिंक के समाधान उपलब्ध कराएगी।बयान के अनुसार, जियो न केवल अपने खुदरा स्टोर पर स्टारलिंक उपकरण पेश करेगी। बल्कि ग्राहक सेवा ‘इंस्टालेशन’ और ‘एक्टिवेशन’ का समर्थन करने के लिए एक तंत्र भी स्थापित करेगी। आईएएनएस के मुताबिक, एयरटेल ने अपने बयान में कहा कि एयरटेल और स्पेसएक्स साथ मिलकर काम करेंगे कि कैसे स्टारलिंक एयरटेल के नेटवर्क को बढ़ा सकता है। साथ ही इस बात का भी पता लगाया जाएगा कि कैसे स्पेसएक्स एयरटेल के ग्राउंड नेटवर्क इन्फ्रास्ट्रक्चर से फायदा उठा सकता है।भारत में कितनी होगी कीमत?भारत के लिए स्टारलिंक की कीमतों की घोषणा अभी तक नहीं की गई है। लेकिन मस्क की कंपनी भूटान से सैटेलाइट इंटरनेट सेवाएं दे रही हैं। ऐसा माना जा रहा है कि भारत में इस हाई-स्पीड इंटरनेट की कीमतें भूटान से अधिक होंगी। स्टारलिंक की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, कंपनी दो सब्सक्रिप्शन प्लान स्टारलिंक रेजिडेंशियल (Starlink Residential) और स्टारलिंक रेजिडेंशियल लाइट पेश करती है।रेजिडेंशियल प्लान को आम घरेलू यूजर्स के लिए बनाया गया है। यह अनलिमिटेड डेटा के साथ आता है। इस बीच, रेजिडेंशियल लाइट प्लान (Starlink Residential Lite Plan) को कम इंटरनेट उपयोग वाले छोटे घरों के लिए डिजाइन किया गया है, जो अनलिमिटेड डिप्रायरिटाइज्ड डेटा प्रदान करता है। इसका मतलब है कि पीक ऑवर्स के दौरान स्पीड कम हो सकती है।ये भी पढ़ें- रिलायंस जियो ने मिलाया SpaceX के साथ हाथ, भारत में स्टारलिंक की इंटरनेट सेवाएं लाने की तैयारीरेजिडेंशियल लाइट प्लान की कीमत प्रति माह करीब 3,000 रुपये है। जबकि इसकी स्पीड 23 Mbps से लेकर 100 Mbps होगी। वहीं, स्टारलिंक रेजिडेंशियल प्लान की कीमत प्रति माह 4,200 रुपये के आसपाक होगी। जबकि इसकी स्पीड 25 एमबीपीएस से लेकर 110 Mbps के बीच होगी।