David Warner: ‘जब पायलट नहीं है तो प्लेन में क्यों बिठाते…’ Air India पर भड़के ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर – david warner slammed air india for delayed flight says why boarded a plane with no pilots
David Warner: ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर डेविड वॉर्नर ने एयर इंडिया पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि यात्रियों को बिना पायलट के फ्लाइट में बैठा दिया गया और उन्हें घंटों इंतजार करना पड़ा। वहीं वॉर्नर के इस आरोप पर एयर इंडिया ने सफाई देते हुए कहा कि देरी की वजह बेंगलुरु एयरपोर्ट पर खराब मौसम था। 38 वर्षीय डेविड वॉर्नर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपनी नाराजगी शेयर की।सोशल मीडिया पर किए पोस्ट में ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर डेविड वॉर्नर ने लिखा, “एयर इंडिया में हम बिना पायलट वाले विमान में सवार हुए हैं और घंटों तक इंतजार करवाया गया। उन्होंने सवाल किया कि जब पायलट मौजूद नहीं था, तो यात्रियों को फ्लाइट में क्यों चढ़ाया गया? @airindia we’ve boarded a plane with no pilots and waiting on the plane for hours. Why would you board passengers knowing that you have no pilots for the flight? — David Warner (@davidwarner31) March 22, 2025संबंधित खबरेंएयर इंडिया ने क्या कहाएयर इंडिया ने एक्स पर पोस्ट किया कि, “उनकी फ्लाइट में देरी इसलिए हुई क्योंकि उड़ान का क्रू पहले की गड़बड़ी के कारण फंसा हुआ था। एयरलाइन ने यात्रियों के धैर्य की सराहना की और उनका धन्यवाद किया।” एयर इंडिया ने बताया कि, “बेंगलुरू में खराब मौसम के कारण कई फ्लाइट्स में देरी हुई और कुछ को डायवर्ट किया गया, जिससे सभी एयरलाइंस प्रभावित हुईं। वार्नर की फ्लाइट में देरी इसलिए हुई क्योंकि उड़ान के लिए तय पायलट पहले से हुई गड़बड़ी के कारण समय पर नहीं पहुंच सके।” इस घटना की ज्यादा जानकारी फिलहाल उपलब्ध नहीं है।वार्नर क्यों आए भारत?डेविड वॉर्नर तेलुगु फिल्म रॉबिनहुड से अपना फिल्मी करियर शुरू करने जा रहे हैं। डेविड वॉर्नर अपनी फिल्म रॉबिनहुड के ट्रेलर लॉन्च के लिए भारत पहुंचे, जहां उनका शानदार स्वागत किया गया। फिल्म के प्रोडक्शन हाउस मैथरी मूवी मेकर्स ने वॉर्नर की कुछ तस्वीरें शेयर कीं और लिखा, “डेविड भाई आ गए हैं!” हैदराबाद में हुए इस बड़े इवेंट में वॉर्नर ने अपनी फिल्म के बारे में बात की। रॉबिनहुड 28 मार्च को दुनियाभर में रिलीज होगी।इस बार आईपीएल नहीं खेल रहे वार्नरआईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए आठ साल खेलने के बाद वह भारतीय फैंस के बीच काफी लोकप्रिय हैं। डेविड वॉर्नर इस बार आईपीएल में नहीं खेल रहे हैं क्योंकि मेगा-नीलामी में वह अनसोल्ड रहे थे। हालांकि, वह इंग्लैंड की लीग “द हंड्रेड” में लंदन स्पिरिट टीम की ओर से खेलेंगे। इसके अलावा, पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) में कराची किंग्स ने उन्हें 2025 के ड्राफ्ट में शामिल किया है।IPL 2025 शुरू होने से पहले बदल गया इस मैच का वेन्यू, अब कोलकाता में नहीं खेला जाएगा मुकाबला