PM Kisan Yojana: कब आएगी 20वीं किस्त, क्या पति-पत्नी दोनों उठा सकते हैं योजना का लाभ? – pm kisan yojana 20th installment update can husband and wife avail benefits of scheme
PM Kisan Yojana: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 24 फरवरी 2025 को बिहार के भागलपुर से PM Kisan Yojana की 19वीं किस्त जारी की थी। अब किसानों के मन में सवाल उठ रहा है कि 20वीं किस्त कब आएगी? आइए जानते हैं कि पीएम किसान योजना की 20वीं किस्त कब आएगी और क्या पति-पत्नी एकसाथ योजना का लाभ उठा सकते हैं।क्या है पीएम किसान योजना?प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM-Kisan) की शुरुआत साल 2019 में हुई थी। इसके तहत सरकार हर साल ₹6,000 की आर्थिक मदद सीधे किसानों के बैंक खाते में भेजती है। यह रकम तीन किस्तों में दी जाती है। इसमें हर चार महीने पर ₹2,000 ट्रांसफर किए जाते हैं।पीएम किसान योजना की 20वीं किस्त कब आएगी?पीएम किसान योजना की किस्त हर 4 महीने में आती है। पिछली यानी 19वीं किस्त फरवरी 2025 में जारी हुई थी। इस हिसाब से 20वीं किस्त जून 2025 में जारी की जा सकती है। हालांकि, सरकार की ओर से अभी तक इस बारे में कोई आधिकारिक एलान नहीं हुआ है।क्या पति-पत्नी दोनों उठा सकते हैं योजना का लाभ?कई किसान यह जानना चाहते हैं कि क्या पति और पत्नी दोनों PM Kisan Yojana का लाभ ले सकते हैं? अगर आपके मन में भी यही सवाल है, तो इसका जवाब है नहीं।PM-Kisan योजना के नियमों के अनुसार, एक परिवार में सिर्फ एक सदस्य ही योजना का लाभ ले सकता है। इसका मतलब है कि अगर पति और पत्नी दोनों आवेदन करते हैं, तो उनमें से एक का आवेदन रद्द हो जाएगा।पीएम किसान योजना की अपडेट कहां मिलेगी?अगर आप पीएम किसान योजना से जुड़ी कोई भी जानकारी चाहते हैं, तो PM-Kisan की आधिकारिक वेबसाइट (pmkisan.gov.in) पर विजिट करें। वहां से आप बेनिफिशयरी लिस्ट चेक करके जान सकते हैं कि आपको अगली किस्त का लाभ मिलेगा या नहीं।जल्द ही सरकार इस योजना से जुड़ा अपडेट जारी कर सकती है। इसलिए अपने बैंक अकाउंट की डिटेल्स सही रखें और ई-केवाईसी जरूर करा लें, ताकि आपको समय पर किस्त मिल सके।यह भी पढ़ें : ROP Health Insurance: बीमार न पड़ें, तो पैसा वापस! हेल्थ इंश्योरेंस में नई गेम चेंजर पॉलिसी