SBI, PNB, HDFC और ICICI में कौन ऑफर कर रहा है सस्ता बैंक लॉकर? यहां जानें किराया – sbi pnb hdfc icici bank whose offering cheapest bank locker here is rate card
Bank Locker: अगर आप ज्वेलरी, जरूरी डॉक्यूमेंट या कीमती सामान को सुरक्षित रखने के लिए बैंक लॉकर लेना चाहते हैं, तो ये खबर आपके लिए फायदेमंद हो सकती है। भारत में SBI, PNB, HDFC Bank और ICICI Bank जैसे बड़े बैंक लॉकर सुविधा देते हैं, लेकिन हर बैंक का किराया अलग होता है। लॉकर का किराया उसके साइज और ब्रांच की लोकेशन पर निर्भर करतe है। जैसे कि आप शहर या गांव में किस ब्रांच में अपना बैंक लॉकर खोल रहे हैं। इस पर किराया ज्यादा निर्भर करता है।यहां हम 2025 में चार प्रमुख बैंकों के लॉकर किराए की तुलना कर रहे हैं, ताकि आप समझ सकें कि कौन सा बैंक सबसे सस्ता विकल्प देता है। ग्रामीण इलाकों के किराए को इस तुलना में शामिल नहीं किया गया है।SBI (स्टेट बैंक ऑफ इंडिया)संबंधित खबरेंSBI में लॉकर का किराया लोकेशन और साइज के हिसाब से तय होता है। इसके साथ रजिस्ट्रेशन शुल्क भी लगता है।छोटे व मीडियम लॉकर: 500 रुपये + GSTबड़े व एक्स्ट्रा-बड़े लॉकर: 1000 रुपये रुपये + GSTशहरी और मेट्रो शाखाओं में सालाना लॉकर किराया:छोटे: 2,000 रुपये रुपये + GSTमीडियम: 4,000 रुपये + GSTलार्ज: 8,000 रुपये + GSTएक्स्ट्रा लार्ज: 12,000 रुपये + GSTPNB (पंजाब नेशनल बैंक)PNB में मेट्रो शाखाओं में 25% प्रीमियम जुड़ता है। लॉकर बंद करने पर अगर आपने एडवांस किराया दिया है, तो रिफंड वार्षिक दर से होगा।रजिस्ट्रेशन शुल्कशहरी/मेट्रो: 500 रुपयेशहरी/मेट्रो शाखाओं में सालाना लॉकर किराया:छोटे: 2,000 रुपयेमीडियम: 3,500 रुपयेलार्ज: 5,500 रुपयेVery लार्ज: 8,000 रुपयेएक्स्ट्रा लार्ज: 10,000 रुपयेHDFC में किराया शाखा के अनुसार थोड़ा अलग हो सकता है। GST अलग से लगेगा।मेट्रो शाखाओं में लॉकर किराया (सालाना):एक्स्ट्रा छोटे: 1,350 रुपयेछोटे: 2,200 रुपयेमीडियम: 4,000 रुपयेएक्स्ट्रा मीडियम: 4,400 रुपयेलार्ज: 10,000 रुपयेएक्स्ट्रा लार्ज: 20,000 रुपयेICICI में लॉकर किराया शाखा के अनुसार बदलता है और ये सबसे महंगा माना जाता है। किराया एडवांस में देना होता है।मेट्रो शाखाओं में लॉकर किराया (सालाना):छोटे: 3,500 रुपयेमीडियम: 7,500 रुपयेलार्ज: 13,000 रुपयेएक्स्ट्रा लार्ज: 20,000 रुपये–22,000 रुपयेSBI ने एक बार फिर ग्राहकों को दिया झटका! FD पर 0.20% घटाया इंटरेस्ट