SBI, BOB, इंडियन और केनरा बैंक? कौन ऑफर कर रहा है 444 दिनों की FD पर बेस्ट इंटरेस्ट – state bank of india bank of baroda sbi bob indian bank canera offering best interest on 444 days fd
Bank FD of 444 Days: देश के कई बड़े बैंकों ने हाल ही में अपनी फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर ब्याज दरें घटा दी हैं। लेकिन इसके साथ ही कुछ बैंक 444 दिनों की खास एफडी स्कीम लेकर आए हैं, जिनमें सामान्य एफडी से ज्यादा ब्याज मिल रहा है। ये स्कीमें लिमिटेड समय के लिए हैं। ये स्पेशल एफडी और उन निवेशकों को आकर्षित करने के लिए बनाई गई है जो अपनी एफडी पर बेहतर रिटर्न चाहते हैं। यहां हम SBI, केनरा बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा और इंडियन बैंक की 444-दिन वाली FD योजनाओं की तुलना कर रहे हैं।1. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) – अमृत वृष्टि योजनापीरियड: 444 दिनसंबंधित खबरेंसामान्य नागरिकों के लिए ब्याज दर: 6.85%सीनियर सिटिजन्स (60+ साल): 7.35% सालानासुपर सीनियर सिटिजन्स (80+ साल): 7.45% सालानाकब से शुरू हुई है स्कीम: 16 मई 2025 से लागूSBI ने सामान्य एफडी दरों में 0.20% (20 बेसिस प्वाइंट) की कटौती की है, लेकिन इस खास योजना में ज्यादा रिटर्न मिल रहा है।2. केनरा बैंक – 444 डे स्पेशल एफडीपीरियड: 444 दिनसामान्य नागरिकों के लिए ब्याज दर: 7.25% सालानासीनियर सिटिजन्स: 7.75% सालानासुपर सीनियर सिटिजन्स: जानकारी नहीं दी गईकब से शुरू हुई है स्कीम: 10 अप्रैल 2025 से लागूयह स्कीम 3 करोड़ रुपये से कम अमाउंट पर लागू है।3. बैंक ऑफ बड़ौदा – स्क्वायर ड्राइव डिपॉजिट योजनापीरियड: 444 दिनसामान्य नागरिकों के लिए ब्याज दर: 7.10% सालानासीनियर सिटिजन्स: 7.60% सालानासुपर सीनियर सिटिजन्स: 7.70% सालानाकब से शुरू हुई है स्कीम: 5 मई 2025 से लागूयह स्कीम भी उन लोगों के लिए बेहतर विकल्प है जो तय रिटर्न चाहते हैं।4. इंडियन बैंक – IND SECURE योजनापीरियड: 444 दिनसामान्य नागरिकों के लिए ब्याज दर: 7.15% सालानासीनियर सिटिजन्स: 7.65% सालानासुपर सीनियर सिटिजन्स: 7.90% सालानाकब तक कर सकते हैं निवेश: 30 सितंबर 2025 तकयह योजना सबसे ज्यादा ब्याज दर (7.90%) सुपर सीनियर सिटिजन्स को दे रही है।कहां मिलेगा सबसे ज्यादा रिटर्न?अगर आप सुपर सीनियर सिटीजन हैं, तो इंडियन बैंक की योजना आपके लिए सबसे फायदेमंद है। वहीं, सामान्य निवेशकों के लिए केनरा बैंक सबसे अधिक 7.25% ब्याज दे रहा है। अगर आप 444 दिन के लिए एफडी करना चाहते हैं तो ये योजनाएं अच्छा मौका हो सकती हैं। हर बैंक की शर्तें अलग हैं, इसलिए निवेश से पहले बैंक की वेबसाइट या नजदीकी शाखा से जानकारी जरूर लें।Gold Rate Today In India: लगातार दूसरे दिन बढ़ी गोल्ड की चमक, इस शहर में चांदी अब भी ₹100000 के पार, चेक करें लेटेस्ट रेट