भारतनाट्यम डांसर, मॉडल…कौन हैं शिवश्री स्कंदप्रसाद, जिनसे बीजेपी सांसद तेजस्वी सूर्या ने रचाई शादी – bjp mp tejasvi surya marries popular classical vocalist sivasri skandaprasad know about her
BJP MP Tejasvi Surya : बीजेपी सांसद तेजस्वी सूर्या शादी के बंधन में बंध चुके हैं। तेजस्वी सूर्या की शादी चेन्नई की मशहूर सिंगर और भारतनाट्यम डांसर शिवश्री स्कंदप्रसाद से हुई है। बता दें कि शादी समारोह काफी गुपचुप तरीके से बेंगलुरु में ही आयोजित किया गया। यह शादी परिवार और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में हुई। शादी के बाद ये भी जानकारी सामने आई है कि, तेजस्वी सूर्या और शिवश्री की पारंपरिक विवाह के बाद बेंगलुरु के गायत्री विहार मैदान में एक शानदार रिसेप्शन आयोजित किया जाएगा।बता दें कि शिवाश्री एक प्रसिद्ध कर्नाटिक गायिका हैं और उन्होंने न केवल चेन्नई में बल्कि पूरे भारत में प्रमुख कार्यक्रमों में प्रदर्शन किया है। साल 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा उनके गाए गीत की प्रशंसा के बाद वह रातोंरात सुर्खियों में आ गई थीं।शादी के बंधन मे बंधे तेजस्वी सूर्यासंबंधित खबरेंतेजस्वी सूर्या और शिवश्री स्कंदप्रसाद की शादी की तस्वीरें भी सामने आई हैं। तस्वीरों में शिवश्री और तेजस्वी सूर्या ने अपनी शादी में पारंपरिक और सादगी भरे कपड़े पहने हुए देखा जा सकता है। शिवश्री ने चमकीली पीली कांचीपुरम सिल्क साड़ी पहनी, जिसे सुनहरे चूड़ियों, झुमके और दुल्हन के खास केश विन्यास से सजाया गया था। शादी की तस्वीरों में तेजस्वी सूर्या सोने और सफेद रंग की पारंपरिक पोशाक में नजर आए।कौन हैं शिवश्री स्कंदप्रसादबता दें कि शिवश्री स्कंदप्रसाद मशहूर फिल्म निर्माता मणिरत्नम की फिल्म ‘पोन्नियिन सेलवन’ में अपने गानों के लिए जानी जाती हैं। उनका जन्म 1 अगस्त 1996 को हुआ था। वे प्रसिद्ध मृदंगम वादक सीरकाज़ी श्री जे. स्कंदप्रसाद की बेटी हैं। शिवश्री स्कंदप्रसाद ने सस्त्रा विश्वविद्यालय से बायोइंजीनियरिंग की पढ़ाई की है और दवा से जुड़े डेवलपमेंटल या गंभीर डिफेक्ट्स पर काम किया है। उन्होंने पीवीए आयुर्वेदिक अस्पताल से आयुर्वेदिक कॉस्मेटोलॉजी में डिप्लोमा भी किया है। इसके अलावा, वे ‘आहुति’ की संस्थापक और निदेशक हैं, जो ई-ट्रेनिंग और अनुभव कार्यक्रमों के जरिए एक सशक्त और दूरदर्शी युवा भारत बनाने का प्रयास करता है।