पत्नी का दूसरे मर्दों से अश्लील चैट करना पति के लिए मानसिक क्रूरता है: हाईकोर्ट – wife vulgar talk with other men is mental cruelty for husband high court
मध्य प्रदेश हाई कोर्ट ने एक महिला की अपील को खारिज कर दिया, जिसमें उसने अपनी शादी टूटने को चुनौती दी थी। न्यायालय ने फैसला सुनाया कि अन्य पुरुषों के साथ उसकी अश्लील बातचीत उसके पति के लिए मानसिक क्रूरता है। न्यायालय ने क्रूरता के आधार पर तलाक देने को सही ठहराया। हाई कोर्ट की इंदौर बेंच की अध्यक्षता कर रहे जस्टिस विवेक रूसिया और जस्टिस गजेंद्र सिंह ने कहा, “कोई भी पति यह बर्दाश्त नहीं करेगा कि उसकी पत्नी मोबाइल पर इस तरह की अश्लील चैटिंग के जरिए बातचीत कर रही हो।”जज ने कहा, “शादी के बाद पति-पत्नी दोनों को मोबाइल, चैटिंग और दूसरे मीडियम से दोस्तों से बातचीत करने की स्वतंत्रता होती है, लेकिन बातचीत का स्तर सभ्य और गरिमापूर्ण होना चाहिए, खासकर जब बात विपरीत लिंग के व्यक्ति से हो, जो जीवनसाथी को आपत्तिजनक न लगे। अगर आपत्ति के बावजूद पति या पत्नी ऐसी गतिविधि या क्रियाकलाप जारी रखते हैं, तो निश्चित रूप से यह मानसिक क्रूरता का कारण बनता है।”इस जोड़े ने दिसंबर 2018 में हिंदू रीति-रिवाजों के तहत शादी की थी। पति (प्रतिवादी), जो आंशिक रूप से सुनने में अक्षम एक बैंक मैनेजर है, उसने आरोप लगाया कि उसकी पत्नी (अपीलकर्ता) उसकी मां के साथ दुर्व्यवहार करती थी और उसे ‘बहरे की मां’ कहकर बुलाती थी। यह भी आरोप लगाया गया कि पत्नी ने 1.5 महीने के भीतर ही ससुराल छोड़ दिया और वापस लौटने से इनकार कर दिया।संबंधित खबरेंपति ने अपनी पत्नी पर आरोप लगाया कि वह अपने पूर्व प्रेमियों के साथ WhatsApp पर खुलकर बातचीत करती थी, जिसमें उसके पिछले शारीरिक संबंधों के बारे में चर्चा होती थी। उसने दावा किया कि उसने उसे झूठे मामलों में फंसाने की धमकी दी थी।अपने दावों के समर्थन में पति ने WhatsApp चैट की ट्रांसक्रिप्ट, पुलिस में शिकायत और पत्नी के पिता की ओर से लिखित मंजूरी पेश की, जिसमें कहा गया कि उनकी बेटी के आचरण ने परिवार को शर्मसार कर दिया है। पारिवारिक न्यायालय ने साक्ष्यों का मूल्यांकन करने के बाद पति के पक्ष में फैसला सुनाया और 24 जून, 2023 को मानसिक क्रूरता के आधार पर उसे तलाक दे दिया।जवाब में पत्नी ने सभी आरोपों से इनकार करते हुए दावा किया कि उसके पति ने उसके मोबाइल से चैट निकाल कर उसकी निजता के अधिकार का उल्लंघन किया है। उसने आगे आरोप लगाया कि उसके पति ने उसका फोन हैक किया और सबूत गढ़े।उसने पति पर घरेलू हिंसा और 25 लाख रुपए की दहेज की मांग का आरोप लगाया। हालांकि, जिरह के दौरान उसने 2 सितंबर, 2020 को नीलगंगा पुलिस स्टेशन में माफी मांगने की बात स्वीकार की। उसके पिता, जो एक सीनियर वकील हैं, उन्होंने अपने पहले के बयान पर विवाद नहीं किया, जिसमें उसने पुरुष मित्रों के साथ उसकी लगातार चैट की पुष्टि की थी।हाई कोर्ट ने पारिवारिक अदालत के फैसले को बरकरार रखा और इस बात पर जोर दिया कि “पत्नी या पति से यह अपेक्षा नहीं की जाती है कि वे विवाह के बाद किसी पुरुष या महिला मित्र के साथ बातचीत करके अशोभनीय या अश्लील बातचीत में शामिल हों।”Viral Video: शादी की तारीख से लेकर हनीमून डेस्टिनेशन तक, दूल्हे ने मेहंदी में रचाई पूरी लव स्टोरी