ट्रेंडिंग
UPI Down: एक हफ्ते में दूसरी बार ठप UPI; पेमेंट फेल होने की कंप्लेन, यूजर्स परेशान - upi down upi pa... Earthquake: म्यांमार के बाद जापान में आया भूकंप! रिक्टर स्केल पर मापी गई 6.2 तीव्रता - earthquake st... PM Internship Scheme: अब 15 अप्रैल तक कर सकते हैं पीएम इंटर्नशीप स्कीम मे अप्लाई, जानें डिटेल्स - pr... Waqf Amendment Bill: पाकिस्तान और सऊदी अरब में वक्फ कानून कैसा है? BJP ने भारत के बिल को बताया सबसे ... Financial Tips: पहली नौकरी के बाद न करें ये 7 गलतियां, वरना जिंदगी भर होगा पछतावा - financial tips 7... RCB vs GT Live Score IPL 2025: अपने घर में ही फेल हुए विराट-देवदत्त, युवा गेंदबाज ने किया कमाल - rcb... PM Kisan Yojana: आसानी से करना चाहते हैं रजिस्ट्रेशन? यहां जानें स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस - how to ap... Waqf Amendment Bill: 'वक्फ बोर्ड में एक भी गैर-मुस्लिम की नियुक्ति नहीं होगी': अमित शाह ने विपक्ष के... खरीदने जा रहे हैं मारुति की कार! 8 अप्रैल से पहले करा लें बुकिंग, 62000 रुपये तक महंगी होंगी Maruti ... SIP Vs SSY: बच्चे के हायर एजुकेशन के लिए किसमें निवेश करने में ज्यादा फायदा? - sip vs ssy sukanya sa...

क्या ₹4 तक गिर जाएगा Vodafone Idea का शेयर? IIFL Securities ने सरकारी राहत को बताया नाकाफी – will vodafone idea share fall to 4 iifl securities calls government relief inadequate

2

Vodafone Idea Share Price: कर्ज में डूबी टेलीकॉम कंपनी Vodafone Idea (Vi) के शेयरों में मंगलवार को 20% का अपर सर्किट लगा। सरकार ने कंपनी के बकाया स्पेक्ट्रम बकाया को इक्विटी में बदलने का फैसला किया है, जिसके चलते शेयरों में तेजी आई है। इस फैसले के बाद सरकार Vi की सबसे बड़ी शेयरधारक बन गई है।सरकार के फैसले से क्या बदलेगा?सरकार ने Vi के ₹37,000 करोड़ के स्पेक्ट्रम बकाया को इक्विटी में बदलने की मंजूरी दी है। इससे सरकार की हिस्सेदारी 22.6% से बढ़कर 49% हो जाएगी। इससे FY26-FY28 के दौरान वोडाफोन आइडिया की वित्तीय देनदारी ₹40,000-₹75,000 करोड़ तक हो सकती है।संबंधित खबरेंशेयरधारकों के लिए चिंता की बात?ब्रोकरेज फर्म IIFL Securities का कहना है कि सरकार का यह फैसला Vi को निकट अवधि में नकदी राहत देगा। लेकिन, इससे कंपनी की वित्तीय समस्या पूरी तरह हल नहीं होंगी। हालांकि, सरकारी समर्थन के चलते कंपनी को ₹25,000 करोड़ का कर्ज मिल सकता है, जिसके लिए वह काफी समय से कोशिश कर रही है।IIFL Securities का मानना है कि Vodafone Idea टेलीकॉम सेक्टर में तीसरे ही नंबर पर बनी रहेगी। हालांकि, सरकारी समर्थन से कंपनी का वजूद मध्यम अवधि तक सुरक्षित रहेगा। इस फैसले का Indus Towers पर पॉजिटिव असर हो सकता है, जब तक कि Vi की रेवेन्यू मार्केट शेयर (RMS) 15% से नीचे नहीं गिरता।सरकार की हिस्सेदारी 81% तक जा सकती है?विश्लेषकों का कहना है कि Vi का मुफ्त नकदी प्रवाह (Free Cash Flow) अभी भी सरकारी देनदारियों को कवर करने के लिए पर्याप्त नहीं है। आने वाले समय में सरकारी हिस्सेदारी और बढ़ सकती है। अगर सरकार सभी बकाया रकम को इक्विटी में बदलती है, तो उसकी हिस्सेदारी 81% तक पहुंच सकती है।इससे मौजूदा निवेशकों के लिए संभावित मुनाफा सीमित हो सकता है। वहीं, Jio और Bharti Airtel बाजार हिस्सेदारी बढ़ाते रहेंगे। IIFL Securities ने भारती एयरटेल और Hexacom को टेलीकॉम सेक्टर में अपनी टॉप पिक बताया है।वोडाफोन आइडिया का टारगेट प्राइसIIFL Securities ने Vodafone Idea पर ‘Reduce’ रेटिंग बरकरार रखी है। उसने वोडाफोन आइडिया के लिए ₹4 का टारगेट प्राइस दिया है। यह मंगलवार के बंद भाव ₹8.17 से 51% कम है।वोडाफोन आइडिया के लिए आगे की राह भी काफी मुश्किल है। Vi पर सरकार का भारी बकाया है, जिसे उसे अगले तीन साल में चुकाना है। FY26: ₹18,600 करोड़ FY27: ₹23,600 करोड़ FY28: ₹33,100 करोड़ वोडाफोन आइडिया पर एनालिस्टों की रायVodafone Idea पर 21 विश्लेषकों में से 11 ने ‘Sell’, 5 ने ‘Buy’, और 5 ने ‘Hold’ रेटिंग दी है। वहीं, Indus Towers पर 24 विश्लेषकों में से 13 ने ‘Buy’, 6 ने ‘Hold’, और 5 ने ‘Sell’ रेटिंग दी है।वोडाफोन आइडिया के शेयरों का हालवोडाफोन आइडिया को सरकार से मिली राहत से निवेशक काफी उत्साहित हैं। आज यानी मंगलवार (1 अप्रैल) को इंट्राडे में वोडाफोन आइडिया के शेयर ₹8.56 के उच्चतम स्तर पर पहुंच गए थे। बाद में इसमें थोड़ी मुनाफावसूली हुई और यह 20.15% की तेजी के साथ ₹8.17 पर बंद हुए।Indus Towers के शेयर भी 5.37% की बढ़त के साथ ₹352.22 पर बंद हुए। इसने इंट्राडे में ₹360.90 का स्तर छुआ।यह भी पढ़ें : Relief for Voda Idea: Vi पर सरकार की लाइफलाइन से कई ब्रोकर्स उत्साहित, स्टॉक पर 120% तक बढ़ाया टारगेटडिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)

Leave A Reply

Your email address will not be published.