IPL 2025 में JioHotstar पर ‘जीतो धन धना धन’ की वापसी, इस बार जीतने पर मिलेंगे ये खास इनाम – tata ipl 2025 jeeto dhan dhana dhan is back on jiohotstar with 100 winners every my11circle
IPL 2025 : टाटा आईपीएल 2025 सीजन की शुरुआत हो गई है। ऐसे में JioHotstar ने अपनी पॉपुलर फैंटेसी गेम ‘जीतो धन धना धन’ (JDDD) की वापसी की घोषणा कर दी है। इस बार भी My11Circle को लगातार दूसरे सीजन के लिए टाइटल स्पॉन्सर बनाया गया है। JioHotstar पर आने वाला ‘जीतो धन धना धन’ अब सिर्फ एक गेम नहीं, बल्कि एक रोमांचक और इंटरएक्टिव इवेंट बन गया है।बता दें कि’जीतो धन धना धन’ JioHotstar पर एक फ्री-टू-प्ले गेम है, जिसमें दर्शक लाइव मैच देखते हुए भाग ले सकते हैं। इस गेम में रियल-टाइम प्रेडिक्शन और सामान्य ज्ञान से जुड़े सवालों के सही जवाब देकर यूजर्स इनाम जीत सकते हैं, जिससे उनका मैच देखने का मजा और भी बढ़ जाएगा।क्या हैं इनाम?संबंधित खबरेंइस बार ओपनिंग वीकेंड और फाइनल मैच के दौरान गेम खेलने वाले दर्शकों को खास सरप्राइज़ गिफ्ट मिलेंगे। वहीं, हर मैच में सबसे ज्यादा सही जवाब देने वाले 100 लकी विजेताओं को स्मार्ट टीवी, फ्रिज, वॉशिंग मशीन और माइक्रोवेव ओवन जैसे शानदार इनाम मिलेंगे।कैसे खेलें? लाइव मैच देखें और अपने फोन को पोर्ट्रेट मोड में रखें। जियोसिनेमा ऐप में ‘जीतो’ टैब पर जाएं। हर ओवर से पहले पूछे गए सवालों का सही जवाब दें और इनाम जीतने का मौका पाएं। इस रोमांचक गेम के साथ टाटा आईपीएल 2025 देखना और भी मजेदार और फायदेमंद होने वाला है! इस बार इनाम और भी बड़े!इस साल ‘जीतो धन धना धन’ में पिछले सीजन से तीन गुना बड़ा इनाम पूल रखा गया है। पिछले दो सीजन में ‘जीतो धन धना धन’ के विजेता देशभर के कोने-कोने से आए हैं, जिससे पता चलता है कि आईपीएल की लोकप्रियता कितनी ज्यादा है।हर साल इस गेम में भाग लेने वाले लोगों की संख्या बढ़ रही है। इस बार इनामों का पूल पिछले सीजन से तीन गुना बड़ा कर दिया गया है, जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों को जीतने का मौका मिलेगा। आईपीएल 2024 में 269 लोगों ने इनाम जीते थे। वहीं आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में 16 विजेताओं को 1 लाख रुपये के गोल्ड वाउचर और एक शानदार SUV मिली थी। चाहे आप आम दर्शक हों या क्रिकेट के बड़े फैन, अब जीतना पहले से भी ज्यादा आसान और फायदेमंद हो गया है।