ट्रेंडिंग
Reliance Industries की हुई Nauyaan Shipyard, 74% हिस्सेदारी की खरीद कंप्लीट - reliance industries st... UPI से करते हैं पेमेंट? इन नंबरों पर बंद हो जाएगी सर्विस, 1 अप्रैल से बदल रहे हैं नियम - upi payment... दिल्ली हाईकोर्ट जज के घर कैश नहीं...सिर्फ धुआं! फायर डिपार्टमेंट चीफ के बयान से मामले में आया नया मो... फॉर्म 16 नहीं होने पर भी क्लेम कर सकते हैं LTA, यहां जानिए पूरा प्रोसेस - claim lta without form 16 ... IndusInd Bank के CEO और डेप्युटी CEO नहीं करने वाले हैं रिजाइन, बैंक ने जारी किया क्लैरिफिकेशन - ind... SIP स्टॉपेज रेशियो ऑल-टाइम हाई पर, अब क्या करें निवेशक? - sip stoppage ratio at all time high what s... बुल रन के लिए तैयार हैं ये नए स्टॉक्स? - brokerage firms are bullish on these new stocks is there in... RBI ने IDBI Bank और Citibank पर लगाया ₹36-36 लाख का जुर्माना, FEMA के उल्लंघन का है मामला - rbi has ... IPL 2025: धमाकेदार होगी इस बार की ओपनिंग सेरमनी, ये बॉलीवुड स्टार करेंगे परफॉर्म - ipl 2025 shreya g... LIC का नया स्मार्ट पेंशन प्लान, हर महीने मिलेगी पेंशन, जानिये कितना करना होगा निवेश - lic smart pens...

Waaree Energies पर बुलिश नुवामा, BUY रेटिंग देने के साथ कही ये बड़ी बात – waaree energies share price target by nuvama

2

Waaree Energies Target Price: दिग्गज ब्रोकरेज फर्म Nuvama ने Waaree Energies के शेयर पर ‘BUY’ रेटिंग दी है। उसने इसे ‘Braveheart Pick’ करार दिया है। Nuvama का मानना है कि कंपनी के पास मजबूत ऑर्डर बुक, क्षमता विस्तार और मार्जिन सुधार की अच्छी संभावनाएं हैं। ब्रोकरेज को उम्मीद है कि FY24-27 के बीच कंपनी का राजस्व (Revenue) 30% CAGR और EBITDA 54% CAGR की दर से बढ़ेगा।Waaree Energies पर क्यों बुलिश है नुवामा?Nuvama के मुताबिक, Waaree Energies लॉन्ग टर्म स्ट्रैटजी के तहत हॉरिजॉन्टल और वर्टिकल इंटीग्रेशन को दमदार तरीके से लागू कर रही है। कंपनी मजबूती से कैपेसिटी बढ़ा रही है। इसका बैकवर्ड इंटीग्रेशन पर भी फोकस है। ये फैक्टर इसे भारत के रिन्यूएबल एनर्जी और ग्रीन हाइड्रोजन सेक्टर की लॉन्ग टर्म ग्रोथ स्टोरी का फायदा उठाने वाला मजबूत कैंडिडेट बनाते हैं।Waaree Energies का टारगेट प्राइस कितना है?Nuvama ने Waaree Energies के लिए ₹2,805 प्रति शेयर का टारगेट प्राइस तय किया है। यह मौजूदा बाजार कीमत ₹2,311 (NSE) से करीब ₹500 या 25% ज्यादा है। यह नुवामा का दिए टारगेट प्राइस Waaree Energies के IPO के बाद बने ₹3,743 के ऑल-टाइम हाई से काफी नीचे है। हालांकि Nuvama के मुताबिक, लॉन्ग-टर्म ग्रोथ की संभावनाओं को देखते हुए Waaree Energies एक मजबूत निवेश विकल्प बन सकता है।कब आया था Waaree Energies का IPO?Waaree Energies प्रमुख सोलर इक्विपमेंट मैन्युफैक्चरर है। इसका IPO अक्टूबर 2024 में आया था। इसका प्राइस बैंड ₹1,503 प्रति शेयर था। अगर कंपनी के वित्तीय नतीजों की बात करें, तो FY2025 की तीसरी तिमाही (Q3) में, कंपनी का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट ₹5,068.76 करोड़ पर पहुंच गया। यह पिछले साल की इसी अवधि में ₹1,408.05 करोड़ था। वहीं, कुल आय ₹35,452.65 करोड़ हो गई, जो पिछले साल की समान तिमाही में ₹16,517.74 करोड़ थी।यह भी पढ़ें: SIP स्टॉपेज रेशियो ऑल-टाइम हाई पर, अब क्या करें निवेशक?(डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

Leave A Reply

Your email address will not be published.