महिला सम्मान बचत योजना: मैच्योरिटी से पहले भी निकाल सकते हैं पैसे, जानिए पूरा प्रोसेस – mahila samman savings scheme you can withdraw money even before maturity know complete process
Mahila Samman Savings Certificate: अगर आपने महिला सम्मान बचत योजना (MSSC) में निवेश किया है और जरूरत पड़ने पर बीच में ही पैसा निकालना चाहते हैं, तो आपके लिए राहत भरी खबर है। डाक विभाग ने इस योजना में 40% तक की निकासी की सुविधा शुरू कर दी है। इसका मतलब है कि आप मैच्योरिटी से पहले भी अपनी जमा राशि का एक हिस्सा निकाल सकते हैं।कैसे करें निकासी?यह सुविधा अब इंडिया पोस्ट के Finacle सिस्टम पर लाइव है, जो ऑटोमैटिकली ब्याज का कैलकुलेशन कर देगा। इसका मतलब है कि पैसा निकालने पर आपको सही ब्याज की रकम भी मिलेगी।निकासी के लिए खाताधारक को अपने MSSC अकाउंट वाले पोस्ट ऑफिस में जाना होगा, एक निकासी अनुरोध फॉर्म भरना होगा और पहचान प्रमाण जमा करना होगा। इसके बाद Finacle सिस्टम अनुरोध को प्रोसेस करेगा और पिछली तिमाही की ब्याज गणना के अनुसार राशि को खाताधारक के लिंक्ड बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर देगा।कब से लागू हुई यह सुविधा?Ministry of Communications के मुताबिक, यह सुविधा 7 मार्च 2025 से पूरी तरह एक्टिव है। इसके यूजर्स को प्रक्रिया समझने में मदद करने के लिए स्टैंडर्ड ऑफ प्रोसीजर (SOP) भी जारी किया गया है।महिला सम्मान बचत योजना क्या है?महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र 1 अप्रैल 2023 को महिलाओं को ज्यादा रिटर्न वाला विकल्प देने के लिए शुरू की गई थी। इसमें 7.5% सालाना ब्याज मिलाता है और लॉक-इन अवधि दो साल की है।कौन निवेश कर सकता है?इसमें 18 साल या इससे अधिक उम्र की महिलाएं सीधे निवेश कर सकती हैं। अगर किसी नाबालिग लड़की का खाता खुलवाना है, तो यह काम उसके अभिभावक को करना होगा। इसमें निवेश की न्यूनतम राशि ₹1,000 है। वहीं, अधिकतम सीमा ₹2 लाख है।31 मार्च 2025 है आखिरी मौकामहिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र योजना 31 मार्च 2025 के बाद नए निवेश स्वीकार नहीं करेगी। इसलिए अगर आप इसमें पैसे लगाना चाहती हैं, तो यह काम आपको जल्दी करना होगा। हालांकि, निवेश प्रक्रिया अभी भी ऑफलाइन है। इससे आवेदकों को जरूरी प्रक्रिया पूरा करने के लिए डाकघर या चयनित बैंकों में जाना पड़ता है।यह भी पढ़ें: Gold Price: शिखर से नीचे आया सोना, क्या ये है खरीदारी का सही मौका?