ट्रेंडिंग
Bank Holiday: कल बुधवार को बंद रहेंगे बैंक, जानिये RBI ने क्यों दी है 30 अप्रैल की छुट्टी - bank hol... जबरन सर्विस चार्ज पर CCPA सख्त, दिल्ली के 5 रेस्टोरेंट को नोटिस जारी कर रिफंड के आदेश दिए गए - ccpa ... Gmail Account Access: कोई और तो नहीं चला रहा आपका जीमेल अकाउंट, कहां-कहां खुली है मेल आईडी? ऐसे करें... Gold Rate Today: हरे निशान पर खुला सोना, जानिये आज मंगलवार 29 अप्रैल का गोल्ड रेट - gold rate today ... Credit Score: लोन इंक्वायरी का क्रेडिट स्कोर पर कैसे पड़ता है असर? 5 प्वाइंट में जानिए जवाब - how lo... Bank Holidays 2025: आज से लगातार तीन दिन बंद रहेंगे बैंक, जानिए कहां-कहां होगी बैंकों की छुट्टी - ba... Business Idea: इस सुपरहिट बिजनेस में है 5 गुना मुनाफा, फटाफट करें शुरू, होगी बंपर कमाई - business id... 1 मई 2025 से ATM से पैसे निकालना होगा महंगा, HDFC, PNB और IndusInd Bank ने जारी किए नए चार्ज - new r... Bank Holiday: आज इन राज्यों में परशुराम जयंती के कारण बंद रहेंगे बैंक, यहां खुलेंगी ब्रांच, चेक करें... 1 मई से ATM से पैसा निकालना महंगा - how much charges will be increased by rbi on atm transaction and...

दिल्ली की महिलाओं को हर महीने मिलेंगे 2,500 रुपये, जानें कौन कर सकता है अप्लाई, कहां करना होगा आवेदन? – delhi woman will get rupees 2500 monthly know who can apply where to apply new cm rekha gupta

9

दिल्ली की नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने महिलाओं के लिए बड़ी घोषणा की है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) के चुनावी वादे के अनुसार महिलाओं को हर महीने 2,500 रुपये की आर्थिक सहायता देगी। उन्होंने यह भी कहा कि इसकी पहली किश्त 8 मार्च तक महिलाओं के खातों में भेज दी जाएगी। यहां जानें महिलाओं को कैसे और कहां करना होगा अप्लाई।बीजेपी ने आप के वादे का दिया जवाबदिल्ली चुनाव से पहले बीजेपी ने अपने घोषणापत्र में महिलाओं को 2,500 रुपये प्रति माह देने का वादा किया था, जो कि आम आदमी पार्टी (आप) के किए गए 2,100 रुपये के समर्थन वादे से अधिक था। बीजेपी की ऐतिहासिक जीत के बाद मुख्यमंत्री बनने जा रहीं रेखा गुप्ता ने इस वादे को टॉप प्रायोरिटी पर रखा है।संबंधित खबरें8 मार्च को आएगी किश्तउन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपने को पूरा करना दिल्ली के सभी 48 बीजेपी विधायकों की जिम्मेदारी है। हम अपने सभी चुनावी वादों को पूरा करेंगे और महिलाओं के खातों में 8 मार्च तक 100 फीसदी आर्थिक सहायता पहुंचा दी जाएगी। गौरतलब है कि 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जाता है। दिल्ली की बीजेपी सरकार इसी दिन पहली किश्त जारी करके महिलाओं को तोहफा देना चाहती है।किन महिलाओं को मिलेगी 2,500 रुपये की किश्तयह योजना केवल गरीब और जरूरतमंद महिलाओं के लिए है। बीजेपी ने अपने संकल्प पत्र में साफ किया था कि दिल्ली के गरीब परिवारों की महिलाओं को ही इस योजना का फायदा मिलेगा। इसका मकसद आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं को सहायता देना है।जरूरी डॉक्यूमेंट्सइस योजना का लाभ उठाने के लिए आधार कार्ड, दिल्ली का निवास प्रमाण पत्र, आधार से लिंक बैंक अकाउंट और आय प्रमाण पत्र जरूरी होगा। माना जा रहा है कि जिन परिवारों की सालाना आय 3 लाख रुपये से कम होगी, वही इस योजना के लिए पात्र होंगे। सालाना 3 लाख रुपये से अधिक इनकम वाले परिवारों की महिलाओं को इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा।दिल्ली में बीजेपी की ऐतिहासिक जीतबीजेपी ने दिल्ली विधानसभा चुनावों में 70 में से 48 सीटें जीतकर आम आदमी पार्टी के 10 साल लंबे शासन को समाप्त कर दिया है। इस जीत के साथ रेखा गुप्ता दिल्ली की चौथी महिला मुख्यमंत्री बनने जा रही हैं। रेखा गुप्ता, जो कि दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (DUSU) की पूर्व अध्यक्ष और नगर पार्षद रह चुकी हैं, आज दोपहर रामलीला मैदान में भव्य समारोह में मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगी। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कई गणमान्य नेता भी शामिल होंगे। बीजेपी की नई सरकार से दिल्ली की जनता को कई नई योजनाओं की उम्मीदें हैं, और अब देखना होगा कि मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता इन पर कितना खरा उतरती हैं।EPF बैलेंस जानने का सबसे आसान तरीका, UAN नंबर से ऐसे करें ऑनलाइन चेक

Leave A Reply

Your email address will not be published.