पाकिस्तान के शेयर बाजार में भारत से भी बुरा हाल, दिन में 8687 पॉइंट तक लुढ़का; एक घंटे के लिए रोकनी पड़ी ट्रेडिंग – trading was suspended at the pakistan stock exchange for an hour benchmark kse 100 index plummeted by more than 8600 points on monday
7 अप्रैल को भारतीय शेयर बाजार में आई भारी गिरावट के चलते निवेशकों के 14 लाख करोड़ रुपये डूब गए। लेकिन इससे भी ज्यादा नुकसान पाकिस्तान के निवेशकों को झेलना पड़ा है। पाकिस्तान स्टॉक एक्सचेंज (PSX) में सोमवार को दिन में बेंचमार्क केएसई-100 इंडेक्स में 8,600 से अधिक अंक की गिरावट आई। इसके कारण एक घंटे के लिए कारोबार रोकना पड़ा। एनालिस्ट्स ने शेयर बाजार में भारी गिरावट के लिए वैश्विक मंदी आने के डर को जिम्मेदार ठहराया।एक घंटे के कूलिंग पीरियड के बाद कारोबार फिर से शुरू होने पर PSX में 2,000 अंक की और गिरावट आई। इसके चलते दिन में यह रिकॉर्ड 8,600 अंक से भी ज्यादा तक टूट गया। बाद में एक्सचेंज पिछले बंद स्तर से 3,882.18 या 3.27 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,14,909.48 पर बंद हुआ।निवेशक वैश्विक मंदी को लेकर चिंतितसंबंधित खबरेंआरिफ हबीब सिक्योरिटीज की फाइनेंशियल एनालिस्ट उज्मा खान का कहना है कि ऑटोमेटिक सर्किट ब्रेकर घबराहट भरी बिकवाली यानि पैनिक सेलिंग को रोकने और निवेशकों को बेहद ज्यादा बाजार अस्थिरता के दौरान रीअसेसमेंट करने का वक्त देने के लिए डिजाइन किए गए हैं।निवेशक अमेरिका के टैरिफ और इस पर अन्य वैश्विक अर्थव्यवस्थाओं की ओर से जवाबी कार्रवाई के कारण वैश्विक मंदी को लेकर चिंतित हैं।पाकिस्तान के बेंचमार्क केएसई-100 इंडेक्स में सुबह 11:58 बजे तक 6,287.22 अंक या 5.29 प्रतिशत की गिरावट आई थी, जिसके बाद कारोबार रोक दिया गया। फिर से खुलने के कुछ समय बाद, यह पिछले बंद से कुल 8,687.69 या 7.31 प्रतिशत की गिरावट के साथ दोपहर 1:15 बजे 1,10,103.97 पर आ गया। दोपहर 2:02 बजे इंडेक्स 1,13,154.63 पर था। यह स्तर पिछले बंद से 5,637.03 या 4.75 प्रतिशत कम था।बाजार में बड़े पैमाने पर बढ़ी अस्थिरता, India VIX केवल एक दिन में 66% उछलाइससे पहले कब आई थी इतनी बड़ी गिरावटDAWN की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि इससे पहले PSX में इतनी बड़ी गिरावट 19 दिसंबर 2024 को देखी गई थी। उस वक्त बढ़ती राजनीतिक उथल-पुथल और पाकिस्तानी कंपनियों पर मिसाइल प्रोग्राम से संबंधित अमेरिकी प्रतिबंधों के बीच KSE-100 इंडेक्स 4,795.31 अंक गिर गया था।