Yes Bank stake cut: यस बैंक में दो बैंकों ने घटाई हिस्सेदारी, ₹6900 करोड़ में हुई डील – yes bank stake cut by bandhan bank and federal bank as smbc buys rs 6900 crore shares
Yes Bank stake cut: बंधन बैंक और फेडरल बैंक ने बुधवार को यस बैंक लिमिटेड में अपनी हिस्सेदारी घटा दी। दोनों बैंकों ने मिलकर करीब 32 करोड़ शेयर जापान की सुमितोमो मित्सुई बैंकिंग कॉरपोरेशन (SMBC) को बेच दिए। इस डील से दोनों को लगभग ₹6,900 करोड़ मिले।कितने शेयर किसने बेचे?बंधन बैंक ने बताया कि उसने 15.39 करोड़ शेयर ₹21.50 प्रति शेयर की दर से बेचे। इसके बाद उसकी हिस्सेदारी 0.70% से घटकर 0.21% रह गई।फेडरल बैंक ने भी 16.62 करोड़ शेयर ₹21.50 प्रति शेयर में SMBC को बेचे। ये बिक्री मई 2025 में हुए समझौते के तहत हुई, जिसे अब जरूरी मंजूरियों के बाद पूरा किया गया।SMBC का बड़ा प्लानये डील उसी बड़े समझौते का हिस्सा है, जिसमें SMBC ने भारतीय बैंकिंग सेक्टर में गहरी पैठ बनाने का ऐलान किया था। यस बैंक में इक्विटी खरीदकर SMBC भारत जैसे तेजी से बढ़ते बैंकिंग बाजार में अपनी मौजूदगी मजबूत करना चाहता है।यस बैंक की मौजूदा स्थितियस बैंक कभी 2020 में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की अगुवाई वाले कंसोर्टियम से बड़े रेस्क्यू प्लान का हिस्सा रहा था। अब बैंक धीरे-धीरे अपनी बैलेंस शीट को मजबूत कर रहा है।बंधन बैंक और फेडरल बैंक जैसे छोटे शेयरधारकों का बाहर निकलना दिखाता है कि यस बैंक के मालिकाना ढांचे में बदलाव जारी है और इसमें अब विदेशी निवेशकों की हिस्सेदारी बढ़ रही है।यस बैंक के शेयरों का हालयस बैंक के शेयर बुधवार को 0.29% की गिरावट के साथ 21.07 रुपये पर बंद हुए। पिछले 1 महीने में स्टॉक 10.37% ऊपर गया है। वहीं, पिछले 6 महीने में शेयरों ने 30.79% का रिटर्न दिया है। हालांकि, 1 साल में स्टॉक 9.96% नीचे आया है।इसका 52 वीक का हाई लेवल 23.84 रुपये और लो-लेवल 16.02 रुपये है। यस बैंक का मार्केट कैप 66.31 करोड़ रुपये है।Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।