ट्रेंडिंग
Indian student Death: कनाडा के हैमिल्टन में दिल दहला देने वाली वारदात, भारतीय छात्रा की गोली मारकर ह... Afghanistan Earthquake: अफगानिस्तान में कांपी धरती, 5.8 तीव्रता का भूकंप, जम्मू-कश्मीर में भी लगे झट... टीवीस के स्टूड़ेट्स का 15 इंटरनेशनल यूनिवर्सिटीज में सिलेक्शन पेट्रोल डीजल के दाम में आज कोई बदलाव नहीं UK Board 10th Result 2025 OUT: उत्तराखंड बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी, 90.88% छात्र हुए पास - uttarakh... बेंगलुरु के गैंगस्टर रहे मुथप्पा राय के बेटे पर हमला, घर के पास ही गोलीबारी में घायल - son of late g... ₹2000 से ज्यादा के यूपीआई ट्रांजैक्शन पर कोई टैक्स नहीं दुकानदारों को 0.15 प्रतिशत मिलेगा इंसेंटिव Market This week: वीकली आधार पर बाजार में बीते हफ्ते दिखी फरवरी 2021 के बाद की सबसे बड़ी तेजी, रुपया... रायपुर -बिलासपुर में पारा 41 डिग्री पर शाम होते ही छाए बादल अभी तक नहीं शुरू हुआ Tesla की सस्ती कारों का प्रोडक्शन, अब आगे ये है उम्मीद - tesla to delay us laun...

Yes Bank कल 19 अप्रैल को लाएगा तिमाही नतीजे, जानिए बाजार को क्या है उम्मीदें, एक महीने में 10% बढ़ा शेयर – yes bank q4 results on april 19 here is what to expect from the earnings report

3

Yes Bank Q4 Results Preview: यस बैंक ने बताया कि वह कल शनिवार 19 अप्रैल को वित्त वर्ष 2025 की मार्च तिमाही के नतीजे जारी करेगा। बैंक ने शेयर बाजारों को भेजी एक सूचना में बताया, “यस बैंक के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक 19 अप्रैल को आयोजित करेगी, जिसमें तिमाही और पूरे वित्त वर्ष 2024-25 के स्टैंडअलोन और कंसोलिडेटेड ऑडिटेड नतीजों पर विचार किया जाएगा।” कंपनी के नतीजे शाम में जारी होने की संभावना है।एनालिस्ट्स और ब्रोकरेज हाउसों की मानें तो YES बैंक की अर्निंग्स में तिमाही आधार पर मामूली बढ़ोतरी हो सकती है, लेकिन सालाना आधार पर मुनाफा अच्छा दिख सकता है।ब्रोकरेज फर्म कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने अपनी एक रिपोर्ट में कहा कि उसे यस बैंक का मार्च तिमाही में नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) सालाना आधार पर स्थिर रहने का अनुमान है। वहीं लोन ग्रोथ में करीब 10 फीसदी की धीमी ग्रोथ देखने को मिल सकती है। ब्रोकरेज ने कहा कि कंपनी का नेट इंटरेस्ट मार्जिन (NIM) मार्च तिमाही में 2.3% रहने का अनुमान है, जो पिछली तिमाही से 10 बेसिस पॉइंट्स कम होगा।संबंधित खबरेंवहीं ब्रोकरेज फर्म JM फाइनेंशियल ने यस बैंक का मार्च तिमाही में शुद्ध मुनाफा 608.1 करोड़ करोड़ रुपये रहने का अनुमान जताया है, जो पिछले साल के मुकाबले 34.6% अधिक लेकिन तिमाही आधार पर स्थिर होगा। वहीं इसका नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) उसने 2,209.2 करोड़ रुपये रहने का अनुमान जताया है, जो सालाना आधार पर 2.6% अधिक, लेकिन तिमाही आधार पर मामूली गिरावट है।आनंद राठी को भी यस बैंक का शुद्ध मुनाफा मार्च तिमाही में 652 करोड़ रुपये रहने का अनुमान है, जो सालाना आधार 44.3% और तिमाही आधार पर 6.5% अधिक है। वहीं उसने इसका नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) 2,265.3 करोड़ रुपये रहने का अनुमान जताया है, जो सालाना आधार पर 23.3% और तिमाही आधार पर 3.1% अधिक है।गुरुवार 17 अप्रैल को, यस बैंक के शेयर 1.12 फीसदी की तेजी के साथ 18.07 रुपये के भाव पर बंद हुए। पिछले एक महीने में कंपनी के शेयरों में करीब 10 फीसदी की तेजी आ चुकी है। हालांकि पिछले एक साल में इसके शेयरों का भाव 25 फीसदी टूट चुका है।यह भी पढ़ें- Tata Elxsi Q4 Results: हर शेयर पर 75 रुपये के डिविडेंड का ऐलान, शुद्ध मुनाफा 13% घटकर ₹172 करोड़ पर आयाडिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.