ट्रेंडिंग
Aaj Ka Rashifal: कैसा बीतेगा आपका आज का दिन, जानें क्या कहता हैं आपका राशिफल - aaj ka rashifal today... Vadodara Accident: कौन है लॉ स्टूडेंट रक्षित चौरसिया? रईसजादे ने तेज रफ्तार कार से कई लोगों को उड़ाय... Jasprit Bumrah: 'बुमराह को और भी मेहनत करने...', इस दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने क्यों कही ऐसी बात... अयान मुखर्जी के पिता Deb Mukherjee का 83 साल की उम्र में निधन, फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर - film... Aamir Khan: दो शादी और पांच अफेयर...60 साल के हुए आमिर खान का 26 साल छोटी एक्ट्रेस से भी जुड़ चुका न... मारा गया दुनिया के सबसे खतरनाक आतंकवादी! ISIS सरगना अबू खदीजा स्‍पेशल ऑपरेशन में ढेर - iraqi prime m... अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में शख्स ने रॉड से श्रद्धालुओं पर किया हमला, 5 घायल, 1 ICU में भर्ती - golden... Multibagger Stock: 3 साल में 7500% का बंपर रिटर्न, ₹1.5 लाख के बन गए ₹1 करोड़ - multibagger stock sh... Tata Projects के राइट्स इश्यू में हिस्सा लेगी Tata Sons, लगाएगी ₹1432 करोड़ - tata sons will invest ... Fed Fund Rates: इस साल ब्याज दरों में दो बार कटौती कर सकता है फेडरल रिजर्व, लेकिन सितंबर से ही मिल स...

सिर्फ 10000 के SIP से आप भी बन सकते हैं करोड़पति, जानिए करोड़पति बनाने वाली इस स्कीम के बारे में – sip investment this mutual fund scheme has potential to delivers return that can make investors crorepati

4

स्टॉक और म्यूचुअल फंड्स में निवेश आपको करोड़पति बना सकता है, यह तो सब जानते हैं। लेकिन, हर महीने सिर्फ 10,000 रुपये के निवेश से इनवेस्टर के करोड़पति बन जाने के उदाहरण कम ही मिलते हैं। एक्सपर्ट्स का कहना है कि म्यूचुअल फंड की इक्विटी स्कीम में हर महीने 8,000-10,000 रुपये का रेगुलेर इनवेस्टमेंट सच में आपको करोड़पति बना सकता है। अगर आप हर महीने सिप से निवेश कर रहे हैं तो आपको इस निवेश को करते रहना होगा। अगर आपने अब तक म्यूचुअल फंड की इक्विटी स्कीम में निवेश शुरू नहीं किया है तो आपको इसकी शुरुआत जल्द कर देनी चाहिए। आइए अब उस स्कीम के बारे में बताते हैं जिसने सिप के निवेशकों को करोड़पति बनाया है।लॉर्जकैप और मिडकैप स्टॉक्स में निवेशइस फंड का नाम SBI Large and Midcap Fund है। एसबीआई म्यूचुअल फंड की इस स्कीम की शुरुआत 1993 में हुई थी। यह ओपन एंडेड इक्विटी फंड है। यह फंड लार्जकैप और मिडकैप दोनों ही तरह की कंपनियों में निवेश करता है। शुरुआत से अब तक इस स्कीम का रिटर्न 13.33 फीसदी है, जो काफी अट्रैक्टिव है। इस स्कीम को अपने कम से कम 35 फीसदी फंड का निवेश लार्जकैप स्टॉक्स में करना जरूरी है। इतना ही निवेश (35%) मिडकैप में करना जरूरी है।संबंधित खबरें30 फीसदी फंड का निवेश डायवर्सिफिकेशन के लिएएसबीआई लार्जकैप एंड मिडकैप फंड की स्ट्रेटेजी ग्रोथ और वैल्यू इनवेस्टिंग की होती है। साथ ही यह फंड अलग-अलग सेक्टर की कंपनियों के स्टॉक्स में निवेश के लिए टॉप-डाउन और बॉटम-अप एप्रोच का इस्तेमाल करता है। इस फंड के पास अपना 30 फीसदी फंड अपनी इच्छा के हिसाब से निवेश करने की आजादी है। वह अपना 30 फीसदी फंड स्मॉलकैप स्टॉक्स, डेट इंस्ट्रूमेंट्स और मनी मार्केट इंस्ट्रूमेंट्स में कर सकता है। इससे इस फंड को डायवर्सिफिकेशन में मिदद मिलती है।10000 का सिप 32 साल में 6.75 करोड़ बनाअगर आपने इस स्कीम का शुरुआत से इसमें हर महीने 10,000 रुपये का निवेश किया होता तो आज आपका पैसा बढ़कर 6.75 करोड़ रुपये हो गया होता। यह 15.71 फीसदी का रिटर्न है। अलग-अलग टाइम फ्रेम में भी इस फंड का रिटर्न शानदार रहा है। 15 साल में इसका रिटर्न 15.6 फीसदी है। 10 साल में इसका रिटर्न 15.57 फीसदी है। 5 साल में इसका रिटर्न 18.44 फीसदी है। 3 साल में इसका रिटर्न 13.65 फीसदी है। यह इसके बेंचमार्क Nifty Large Midcap 250 TRI के रिटर्न से ज्यादा है।यह भी पढ़ें: म्यूचुअल फंड निवेशकों का करीबी फ्रेंड बनेगा ‘MITRA’, जानिए इसके फायदेंइन स्टॉक्स में सबसे ज्यादा निवेशएसबीआई म्यूचुअल फंड देश की सबसे बड़ी एसेट मैनेजमेंट कंपनी है। एसबीआई लार्ज एंड मिडकैप फंड का एसेट अंडर मैनेजमेंट 31 जनवरी, 2025 को 28,681 करोड़ रुपये था। सौरव पंत सितंबर 2026 से इस फंड का प्रबंधन कर रहे हैं। इस फंड ने HDFC Bank, Kotak Mahindra Bank, Axis Bank, RIL, Abbott India जैसे दिग्गज शेयरों में निवेश किया है। फाइनेंशियल सर्विसेज कंपनियों में इसका 26 फीसदी निवेश है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.