ट्रेंडिंग
India-Pakistan Tension: केंद्र ने राज्यों को दिया जरूरी चीजों की कीमतों पर नजर रखने का निर्देश, न हो... May Long Weekend 2025: बुद्ध पूर्णिमा के लॉन्ग वीकेंड में घूमने के लिए बेस्ट हैं ये 5 ऑप्शन, चेक करे... Investment Tips: फिलहाल सिर्फ 3 बातों का रखेंगे ध्यान तो आपका पैसा नहीं डूबेगा - investment tips you... Bank Holiday: भारत-पाकिस्तान युद्ध के बीच 3 दिन बंद रहेंगे बैंक, चेक करें RBI की लिस्ट - bank holida... कल से नहीं कर पाएंगे पेट्रोल पंप पर UPI पेमेंट, यहां जानें देश के किस राज्य में होगी लोगों को परेशान... MF investment : अप्रैल में तेजी के बावजूद इक्विटी म्युचुअल फंडों में निवेश घटा, SIP की बहार कायम - m... लगातार 50वें महीने बिकवाली से अधिक खरीदारी, लेकिन अप्रैल में घट गया इक्विटी फंड में निवेश - equity f... ATM बंद होने की खबर फर्जी, PIB ने बताया व्हाट्सएप मैसेज FAKE - atm closed news is fake said pib what... भारत-पाकिस्तान युद्ध के बीच कराची बेकरी फिर फंसा! मालिक ने कहा- भारतीय है ब्रांड, दादा ने हैदराबाद म... बैंकिंग सेक्टर की भारत-पाकिस्तान पर निगाहें, बॉर्डर के राज्यों की डिपॉजिट्स में है इतनी तगड़ी हिस्से...

कल से नहीं कर पाएंगे पेट्रोल पंप पर UPI पेमेंट, यहां जानें देश के किस राज्य में होगी लोगों को परेशानी – petrol pump no upi payment by buying petrol diesel from vidharbha maharashtra airport

2

कल 10 मई से आम लोगों को पेट्रोल पंप पर पेट्रोल-डीजल लेते समय दिक्कत आ सकती है। अब ज्यादातर लोग पेट्रोल पंप पर पेमेंट के समय यूपीआई पेमेंट का इस्तेमाल करते हैं। कल आप पेट्रोल पंप पर यूपीआई पेमेंट नहीं कर पाएंगे। दरअसल, महाराष्ट्र में पेट्रोल पंप मालिकों ने साइबर ठगी से जुड़े कुछ मामलों में अपने बैंक खातों के फ्रीज किए जाने के खिलाफ विरोध प्रदर्शन की चेतावनी दी है।TOI की खबर के मुताबिक फेडरेशन ऑफ महाराष्ट्र पेट्रोल डीलर एसोसिएशन के उदय लोढ़ ने बताया कि यदि सरकार ने हस्तक्षेप नहीं किया तो यह प्रदर्शन मुंबई समेत कई जिलों में असर डालेगा। मुंबई में यह विरोध प्रदर्शन 10 मई को एक दिन के लिए हो सकता है। लोढ़ ने कहा कि कुछ पेट्रोल पंपों के खातों में साइबर ठगी का पैसा ट्रेस किया गया, जिस कारण उनके खाते सील कर दिए गए। इससे उन पंप मालिकों में नाराजगी है जो डिजिटल पेमेंट पर निर्भर थे। विदर्भ इलाके में कई पंप मालिकों के खाते फ्रीज कर दिए गए हैं और वहां से विरोध की शुरुआत हो सकती है। उन्होंने साफ किया कि पेट्रोल पंप पर ग्राहकों का किया पेमेंट किस माध्यम से हुआ, यह ट्रेस करना हमारी जिम्मेदारी नहीं है। हम केवल ईंधन बेचते हैं, हमें दोषी नहीं ठहराया जा सकता।कैशलेस पेमेंट बंद करने की तैयारीसंबंधित खबरेंसंघ के सूत्रों ने बताया कि नागपुर में कुछ पेट्रोल पंप मालिकों ने 10 मई से डिजिटल पेमेंट न स्वीकारने का फैसला किया है। ये पंप केवल कैश में पेट्रोल-डीजल देंगे। ऐसा इसलिए क्योंकि अधिकांश साइबर ठगी के मामले UPI, क्रेडिट और डेबिट कार्ड जैसी डिजिटल माध्यम से हुए हैं।बैंक शुल्क पर भी नाराजगीपेट्रोल डीलर्स एसोसिएशन (मुंबई) के अध्यक्ष चेतन मोदी ने कहा कि यह विरोध केवल अकाउंट के फ्रीज होने को लेकर नहीं है, बल्कि बैंकों और डिजिटल पेमेंट सर्विस दे रही कंपनियों के अतिरिक्त शुल्क के खिलाफ भी है। पेमेंट के बाद पंप मालिक के खाते में कम रकम पहुंच रही है।सूत्रों के अनुसार, कम से कम दो पेट्रोल पंप मालिकों के खाते फर्जी डिजिटल पेमेंट के जरिए ठगी के शिकार हुए हैं, जहां पेमेंट चोरी या क्लोन किए गए UPI IDs और कार्ड से हुआ था। जांच एजेंसियों ने इन पंप मालिकों को ‘लाभार्थी’ माना है, जबकि उनका कहना है कि वे निर्दोष हैं। उदय लोढ़ ने बताया कि 50-55% ट्रांजेक्शन अब कैशलेस होते हैं और पंप मालिकों के पास यह रिकॉर्ड नहीं होता कि किसने पेमेंट किया।ATM बंद होने की खबर फर्जी, PIB ने बताया व्हाट्सएप मैसेज FAKE

Leave A Reply

Your email address will not be published.