ट्रेंडिंग
Ayushman Vay Vandana: दिल्ली में बुजुर्गों को मुफ्त में मिलेगा ₹10 लाख का हेल्थ कवर, जानें लाभ उठाने... 53,984 रुपये की होम लोन EMI या 53,984 का SIP? जानिये घर खरीदने के लिए क्या है बेस्ट! - buying a hous... Gold Rate Today: क्या आपको भी लगता है कि गोल्ड 140000 प्रति 10 ग्राम तक नहीं जाएगा? तो यह रिपोर्ट पढ... Gold: क्या आप पुराने बिना हॉलमार्क वाले सोने के गहने बेच सकते हैं? यहां जानिये नए नियम - gold price ... खुशखबरी! इस महीने से बढ़ जाएगी आपकी इनहैंड सैलरी, टैक्स रिबेट और नए स्लैब से मिलेगा फायदा - in hand ... आपका क्रेडिट स्कोर 550 है? जानिए आपको क्या-क्या दिक्कतें आ सकती हैं - credit score if your credit sc... PM Kisan 20th Installment: जून की इस तारीख को आएगा पीएम किसान का पैसा? यहां जानें डिटेल्स - pm kisan... होम लोन लेकर घर खरीदें या किराए पर रहें, दोनों में से किसमें है ज्यादा फायदा? - home loan vs rent wh... Akshaya Tritiya Gold Rate: 10 साल पहले अक्षय तृतीया पर खरीदा होता सोना, तो हो जाते मालामाल - if you ... ITR Filing 2025: कब मिलेगा Form 16, इनकम टैक्स रिटर्न फाइलिंग कब होगी शुरू? - income tax return 2025...

आपका क्रेडिट स्कोर 550 है? जानिए आपको क्या-क्या दिक्कतें आ सकती हैं – credit score if your credit score is only 550 then you may have to face difficulties

7

अगर आपका क्रेडिट स्कोर 550 है तो यह ठीक नहीं है। जिस तरह बीपी ज्यादा कम या ज्यादा बढ़ जाने पर डॉक्टर से दिखाना जरूरी हो जाता है उसी तरह क्रेडिट स्कोर कम होने पर फाइनेंशियल एक्सपर्ट की सलाह जरूरी होती है। वह आपको क्रेडिट स्कोर कम होने की वजह और इसे बढ़ाने के तरीके बता सकता है। पहले क्रेडिट स्कोर का उतना इस्तेमाल नहीं था जितना आज हो गया है। आज बैंक होम लोन, कार लोन या पर्सनल लोन देने से पहले क्रेडिट स्कोर देखते हैं। कुछ प्राइवेट बैंक खराब क्रेडिट स्कोर पर भी लोन देते हैं लेकिन इंटरेस्ट बहुत ज्यादा लेते हैं।खराब क्रेडिट स्कोर की कई वजहें हो सकती हैंएक्सपर्ट्स का कहना है कि अगर आपका Credit Score 550 है तो इसकी कई वजहें हो सकती हैं। इनमें पेमेंट में देरी, क्रेडिट का बहुत ज्यादा इस्तेमाल और लोन पर डिफॉल्ट शामिल हैं। खराब क्रेडिट स्कोर यह बताता है कि व्यक्ति पेमेंट के लिहाज से भरोसे योग्य नहीं है। 550 क्रेडिट स्कोर वाले व्यक्ति को बैंक या एनबीएफसी रिस्की ग्राहक मानते हैं।संबंधित खबरेंकहीं आपकी क्रेडिट रिपोर्ट गलत तो नहीं हैआप ट्रांसयूनियन, इक्विफैक्स और एक्सपेरियन जैसी क्रेडिट रेटिंग एजेंसियों से अपने क्रेडिट स्कोर की जांच कर सकते हैं। आपको अपनी रिपोर्ट में हर डेटा को करीबी से देखना होगा। अगर आपको कोई डेटा गलत लगता है तो आप उसमें करेक्शन के लिए क्रेडिट रेटिंग एजेंसी को कह सकते हैं। इससे आपका क्रेडिट स्कोर बढ़ जाएगा। कई लोग अपना क्रेडिट स्कोर नियमित रूप से चेक नहीं करते हैं। इससे रिपोर्ट में गलत जानकारी होने पर भी उन्हें इसका पता नहीं चलता है।मुश्किल नहीं है क्रेडिट स्कोर में इम्प्रूवमेंटअगर आप अपना क्रेडिट स्कोर बढ़ाना चाहते हैं तो यह मुश्किल नहीं है। लेकिन, यह काम रातोरात नहीं हो सकता। आपको हर पेमेंट समय पर करने पर फोकस करना होगा। इसमें क्रेडिट कार्ड का पेमेंट, होम लोन की EMI का पेमेंट, कार लोन की ईएमआई का पेमेंट और पर्सनल लोन की ईएमआई शामिल हैं। यहां तक कि आपको अपने फोन बिल का पेमेंट भी डेडलाइन से पहले करना होगा। इससे आपका क्रेडिट स्कोर बढ़ने लगेगा। अगर आपको पेमेंट की तारीख याद नहीं रहती है तो आप ऑटो पेमेंट फैसिलिटी का चुनाव कर सकते हैं।यह भी पढ़ें: Home Loan लेकर घर खरीदें या किराए पर रहें, दोनों में से किसमें है ज्यादा फायदा?इस वजह से भी घट सकता है क्रेडिट स्कोरएक्सपर्ट्स का कहना है कि कुछ लोगों को बार-बार पर्सनल लोन लेने की आदत होती है। वे कई बैकों से लोन के बारे में पूछताछ करते रहते हैं। इसका खराब असर आपके क्रेडिट स्कोर पर पड़ता है। आपको पर्सनल लोन तभी लेना चाहिए जब ऐसा करना बहुत जरूरी हो जाए। अगर आपने पर्सनल लोन या कोई दूसरा लोन लिया है तो आपको उसकी EMI पेमेंट का खास ख्याल रखना होगा। अगर आप बगैर डिफॉल्ट अपना पूरा लोन चुका देते हैं तो आपका क्रेडिट स्कोर इम्प्रूव होने लगेगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.